![आतंकी हाफिज सईद की पार्टी MML को पाक चुनाव आयोग ने नहीं दी मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3ad60f29ba1c92bf9718ae498ad21372.jpg)
आतंकी हाफिज सईद की पार्टी MML को पाक चुनाव आयोग ने नहीं दी मंजूरी
मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी ‘मिल्ली मुस्लिम लीग' को पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने मान्यता देने से इंकार करने के साथ ही उम्मीदवारों को चुनावी अभियान में पार्टी का नाम और फोटो का उपयोग ना करने की भी चेतावनी दी है।