![आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी से 764 लोगों की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2dbe35cd2499bf5a2874b831a5945009.jpg)
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गर्मी से 764 लोगों की मौत
देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी तपती गर्मी का प्रकोप और लू के थपेड़े बने रहे। वहीं इस बीच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में तीखी गर्मी की वजह से कम से कम 764 लोगों के मारे जाने की खबर है।