![सानिया और हिंगिस ने आस्ट्रेलियाई ओपन जीता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/0eb9735e2c896b058431b17b9fda90c3.jpg)
सानिया और हिंगिस ने आस्ट्रेलियाई ओपन जीता
सानिया मिर्जा और मार्तिना हिंगिस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा और लूसी राडेका को सीधे सेटों में हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया जो उनकी लगातार 36वीं जीत है।