![लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा भारत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fd525804f22f90934940e443f0870225.jpg)
लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा भारत
प्रशंसकों के समर्थन को ध्यान में रखते हुए भारत अपना लगातार दूसरा डेविस कप मुकाबला शाम को खेलेगा। एशिया ओसियाना ग्रुप एक का यह मुकाबला भारत तीन फरवरी से पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। शुक्रवार को एकल मैच दोपहर बाद तीन बजे शुरू होंगे जबकि इसके अगले दिन युगल मैच शाम छह बजे शुरू करने का कार्यक्रम है। रविवार को होने वाले उलट एकल मैच फिर से तीन बजे से खेले जाएंगे।