![कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी बने आरसीए के नए अध्यक्ष](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b828f88096f4d2b98fb0135a2fb48689.jpg)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी बने आरसीए के नए अध्यक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने आज ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को हराकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर अपनी जगह बना ली है। कुल 33 वोटों की गणना में सीपी जोशी को 19 जबकि रूचिर मोदी को कुल 14 वोट मिले।