![गौरी लंकेश हत्या में संघ का हाथ बताने पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e3e77599ecacf9ffb98a2d46e6712fd8.jpg)
गौरी लंकेश हत्या में संघ का हाथ बताने पर इतिहासकार रामचंद्र गुहा को लीगल नोटिस
इस बीच रामचंद्र गुहा ने ट्वीट कर वर्तमान मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि किसी पुस्तक या लेख का जवाब दूसरी पुस्तक या लेख ही हो सकते हैं। लेकिन हम अब वाजपेयी के भारत में नहीं रह रहे।'