![इन्फोसिस का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, शेयर में गिरावट](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/96bc8f4157645c169820fd06fdf29ba6.jpg)
इन्फोसिस का मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़ा, शेयर में गिरावट
भारत की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा नए ग्राहकों की संख्या बढ़ने से जून में समाप्त तिमाही के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ा है लेकिन कंपनी के सालाना कारोबार वृद्धि के अनुमान में कटौती से इसके शेयर में गिरावट देखी गई।