![केयर्न इंडिया से लगा वेदांता को झटका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a9e2bb741987e57be8c408e958f9ab05.jpg)
केयर्न इंडिया से लगा वेदांता को झटका
दुनिया भर में पेट्रोलियम पदार्थों के गिरते दामों की शिकार भारत में अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांता लिमिटेड भी हो गई है। एक सप्ताह पहले तक सेसा स्टरलाइट के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने भारतीय कारोबारी जगत में अब तक के सबसे बड़े करीब 20 हजार करोड़ रुपये के गुडविल नुकसान की घोषणा की है।