![टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई का घाटा समूह के लिए जोखिम भरा : मिस्त्री](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/53c3c1b7f84b210b63fc562d32f9b9b2.jpg)
टाटा स्टील की यूरोपीय इकाई का घाटा समूह के लिए जोखिम भरा : मिस्त्री
टाटा संस द्वारा साइरस मिस्त्री को टाटा स्टील के निदेशक पद से हटाने के प्रयासों के बीच मिस्त्री ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका और खास कर कंपनी के घाटे में चल रहे यूरोपीय कारोबार से निपटने के अपने तरीके का बचाव किया।