![सलमान ने ली 'ट्यूबलाइट' फ्यूज होने की जिम्मेदारी, डिस्ट्रीब्यूटर्स की करेंगे भरपाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/02393ad75960605f616d2b50a6914c51.jpg)
सलमान ने ली 'ट्यूबलाइट' फ्यूज होने की जिम्मेदारी, डिस्ट्रीब्यूटर्स की करेंगे भरपाई
बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने उनके प्रशंसकों को काफी निराश किया है। इस फिल्म से न सिर्फ उनके फैंस को ही बल्कि सलमान को भी धक्का लगा है।