अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ लिए जी-जान से मेहनत करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नासा से भी ट्रेनिंग ले चुके हैं। सुशांत के बाद अब अभिनेता आर माधवन भी नासा की ओर बढ़ने वाले हैं।
राब्ता का ट्रेलर जारी होने के बाद लग रहा है कि इस फिल्म कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी जम जाएगी। निर्देशक दिनेश विजन को उम्मीद है कि वह फाइडिंग फेनी, कॉकटेल, बदलापुर की सफलता को फिर दोहराएंगे।