![पंश्चिम बंगाल: कांग्रेस के दो विधायकों समेत कई पार्षदों ने थामा तृणमूल का दामन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5a60ca3ae6e5f184c4efaa3870db2d80.jpg)
पंश्चिम बंगाल: कांग्रेस के दो विधायकों समेत कई पार्षदों ने थामा तृणमूल का दामन
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है। बुधवार को कांग्रेस के दो विधायक और कर्ई पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।