![लेखकों ने किया अपने ‘साहित्यिक घर’ का घेराव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/22ac7b96bc0d6de63d6bc9ac68b83283.jpg)
लेखकों ने किया अपने ‘साहित्यिक घर’ का घेराव
आज साहित्य अकादमी का नजारा कुछ बदला-बदला सा है। ‘लेखकों का यह घर’ मीडिया कर्मियों के जमावड़े से गुलजार था। लेखक प्रदर्शनकारियों के बाने में थे। पहली बार हुआ कि अकादमी की इमारत में जाने के लिए पहचान पूछी जा रही थी।