![449 निजी स्कूलों का टेकओवर करेगी दिल्ली सरकार, उप-राज्यपाल ने दी मंजूरी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/12b341fad3f5678e5972d767e41937ee.jpg)
449 निजी स्कूलों का टेकओवर करेगी दिल्ली सरकार, उप-राज्यपाल ने दी मंजूरी
दिल्ली के 449 निजी स्कूलों पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप था। शिक्षा निदेशालय के निर्देश के बाद भी उन्होंने स्कूली बच्चों के परिजनों से ली गई फीस वापस नहीं की थी।