![स्मृति ईरानी को जेट एयरवेज ने नौकरी नहीं दी, कहा था व्यक्तित्व कुछ खास नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f01f07b007e6151da3eabd52aca04e46.jpg)
स्मृति ईरानी को जेट एयरवेज ने नौकरी नहीं दी, कहा था व्यक्तित्व कुछ खास नहीं
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि केबिन क्रू पद के लिए उनके आवेदन को जेट एयरवेज ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उनका व्यक्तित्व कुछ खास नहीं है।