फादर टाॅम की रिहाई के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि यमन में आतंकियों के कब्जे में मौजूद केरल के फादर टाॅम उझान्नालिल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा। करीब नौ महीना पहले युद्धग्रस्त यमन में आतंकी समूहों ने फादर टाॅम का अपहरण कर लिया था।