![न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा कल करेंगी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8743906a13d5cf7edb772c5fba303d7e.jpg)
न्यूयॉर्क पहुंचीं सुषमा कल करेंगी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें सत्र को संबोधित करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। अब सभी की नजरें और कान महासभा में कल होने जा रहे उनके संबोधन पर टिके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अपने संबोधन में सुषमा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा कश्मीर पर आक्षेपों का एक तगड़ा जवाब देने वाली हैं।