![अधिकारी के ऑफिस पर जड़ा केजरीवाल ने ताला, उपराज्यपाल को चुनौती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/34dfbb6be7fae217e71ec052dcf1d2d9.jpg)
अधिकारी के ऑफिस पर जड़ा केजरीवाल ने ताला, उपराज्यपाल को चुनौती
दिल्ली में उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच जंग तेज हो गई है। सोमवार को इस टकराव ने और भी गंभीर रूप ले लिया। आम आदमी पार्टी की सरकार ने कार्यवाहक मुख्य सचिव के रूप में शकुंतला गामलिन की नियुक्ति का आदेश जारी करने वाले अफसर अनिंदो मजूमदार के कार्यालय पर ताला जड़ दिया।