![हर्षमंदर की नजर में मोदी के राज में काम कम, बखान ज्यादा हुआ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a5c56c7b001b829ecb7756b2377954d2.jpg)
हर्षमंदर की नजर में मोदी के राज में काम कम, बखान ज्यादा हुआ
सामाजिक कार्यकर्ता हर्षमंदर की नजर में पीएम नरेंद्र मोदी के दो साल के शासन में देश में काम कम और उसका बखान ज्यादा हुआ है। आईएएस अधिकारी रहे हर्षमंदर ने कहा कि आज के भारत में दो साल पहले के मुकाबले विषमताएं ज्यादा बढ़ी हैं। आर्थिक और सामाजिक अलगाव का यहां अब बोलबाला है।