![जाट आरक्षण आंदोलन: दूसरे दिन भी जारी, पर फीका रहा असर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d18361861546f9154a79a8f6e1e65bfe.jpg)
जाट आरक्षण आंदोलन: दूसरे दिन भी जारी, पर फीका रहा असर
हरियाणा में सोमवार को भी आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन जारी रहा। राज्य में विभिन्न स्थानों पर ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) से जुड़े जाट नेताओं ने दूसरे दिन भी धरना दिया लेकिन उसमें लोगों की उपस्थिति कम ही रही।