![कोहली आईसीसी 2016 की वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में जगह नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e6a8082ced83a071d77c43ef77401c36.jpg)
कोहली आईसीसी 2016 की वनडे टीम के कप्तान, टेस्ट टीम में जगह नहीं
भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर लगातार 18 मैच जीतने के बावजूद विराट कोहली को वर्ष की आईसीसी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है जबकि उन्हें आल स्टार वनडे टीम का कप्तान चुना गया है जिसमें रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे सितारे भी शामिल है।