![एशिया के दस सबसे अमीर परिवारों में तीन भारतीय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d3f3d87678bce6f47da754e3215cbf55.jpg)
एशिया के दस सबसे अमीर परिवारों में तीन भारतीय
फोर्ब्स एशिया पत्रिका ने एशिया के 50 सबसे अमीर परिवारों में भारत के तीन परिवारों को शुमार किया है। गुरुवार को जारी इस सूची में दक्षिण कोरिया का ली परिवार है जिसका सबसे लोकप्रिय ब्रांड सैमसंग पर स्वामित्व है। इस सूची में रिलायंस का मालिक अंबानी परिवार और विप्रो का मालिक अजीम प्रेमजी सबसे अमीर भारतीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।