![वेनेजुएला में हाहाकार के बाद एक हफ्ते में ही नोटबंदी का फैसला रद्द](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5da503113fc93489e72305e17624d66a.jpg)
वेनेजुएला में हाहाकार के बाद एक हफ्ते में ही नोटबंदी का फैसला रद्द
वेनेजुएला में हाहाकार मचने के बाद नोटबंदी के फैसले को सरकार ने रद्द कर दिया है। यह फैसला नोटबंदी से पैदा हुई अराजकता की स्थिति को देखते हुए लिया गया। राष्ट्रपति निकोलस मदूरो ने नोटबंदी विफल होने के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ होने का आरोप लगाया है।