![जदयू में फूट: नीतीश के फैसले के विरोध में केरल यूनिट का संगठन से बाहर होने का निर्णय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/89580f8482de46d986b1f6b5df6947af.jpg)
जदयू में फूट: नीतीश के फैसले के विरोध में केरल यूनिट का संगठन से बाहर होने का निर्णय
जनता दल (यू) की केरल इकाई ने नीतीश कुमार के महागठबंधन' को तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिलाने के फैसले का भारी विरोध किया है। इसे लेकर केरल यूनिट ने जदयू से बाहर आने का फैसला किया है।