![इश्कजादे अब बनेंगे फरार संदीप-पिंकी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2f4ddec8f765f9b882d13f78de32d396.jpg)
इश्कजादे अब बनेंगे फरार संदीप-पिंकी
अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को साथ काम किए पांच साल बीत गए। लेकिन इश्कजादे का भूत अब भी दर्शकों के सिर से नहीं उतरा है।अब दोनों संदीप और पिंकी फरार से दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म को दिबाकर बैनर्जी निर्देशित करेंगे।