![चुनाव में अब भाजपा को उल्टा आसन करायेगी जनता : अखिलेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6fe2efc88d01bf510c9e0a9b427bb9c4.jpg)
चुनाव में अब भाजपा को उल्टा आसन करायेगी जनता : अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अच्छे दिन का झूठा वादा करने और नोटबंदी के रास्ते देश को पीछे धकेलने वाली भाजपा को राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में लम्बी-लम्बी लाइनें लगाकर उल्टा आसन कराएगी।