![नोटबंदी के खिलाफ जनता की बगावत है उप-चुनाव का नतीजा : ममता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7cea9e22b8c9f6ed647e1c2e13f36410.jpg)
नोटबंदी के खिलाफ जनता की बगावत है उप-चुनाव का नतीजा : ममता
पश्चिम बंगाल में हुए उप-चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की जीत को नोटबंदी के खिलाफ लोगों की बगावत करार देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विदेशों से काला धन लाने में नाकाम रहे हैं।