![नोटबंदी पर विपक्ष ने पीएम को घेरा, आर्थिक अराजकता पैदा करने का लगाया आरोप](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/55959e47cd5ecd04871b19ffcf6a92b8.jpg)
नोटबंदी पर विपक्ष ने पीएम को घेरा, आर्थिक अराजकता पैदा करने का लगाया आरोप
नोटबंदी के फैसले से देश के लोगों को विशेषकर गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को होने वाली भारी परेशानी की ओर ध्यान दिलाते हुए विपक्ष ने बुधवार को आरोप लगाया कि इससे न केवल देश में आर्थिक अराजकता पैदा हो गई बल्कि पूरी दुनिया में यह संदेश गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में काले धन का बोलबाला है।