![इस्लामी देशों के सामने दुखड़ा रोएगा पाकिस्तान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4ef40793307d19113979154fa624cc1b.jpg)
इस्लामी देशों के सामने दुखड़ा रोएगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत की शर्तों पर उसके साथ बात नहीं करेगा और अगर बातचीत के एजेंडे में कश्मीर तथा पानी के मुद्दे शामिल नहीं होंगे तो किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि वह कल जेद्दाह में होने जा रहे इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक के मंच पर इन मुद्दों को भी उठाएगा।