![नोटबंदी के आलोचक प्रशंसा करते अगर उन्हें वक्त मिल जाता : मोदी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6125269472aafea9ee9d24f541f14284.jpg)
नोटबंदी के आलोचक प्रशंसा करते अगर उन्हें वक्त मिल जाता : मोदी
नोटबंदी के मुद्दे पर पहले से तैयारी नहीं करनेे की सरकार की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वास्तव में एेसे लोगों को इस बात की पीड़ा है कि उन्हें खुद किसी तरह की तैयारी का समय नहीं मिला। नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष की ओर से सरकार पर हमला तेज किये जाने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन लोगों को 72 घंटे का वक्त मिल जाता तो वे प्रशंसा करते।