 
 
                                    सीएम नीतीश की गोरक्षकों को नसीहत, कहा- लावारिस जानवरों के लिए बनवाएं खास गोशाला
										    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर भाजपा और सहयोगी संगठन गो-रक्षक दल को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि गो-रक्षक जो खुद को पशु एवं गाय के प्रति संवेदनशील कहते हैं, उनका यह पहला कर्तव्य है कि सड़क पर लावारिस घूम रहे जानवरों के लिए खास गोशाला बनाकर उनको उसमें रखें और उनकी सेवा करें।										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    