![टिकट के लिए 43 लाख रुपये मांगने का आरोप, मायावती के खिलाफ याचिका](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9a003717380d0e280350c301e651beb3.jpg)
टिकट के लिए 43 लाख रुपये मांगने का आरोप, मायावती के खिलाफ याचिका
राजनीतिक गलियारों में बसपा की टिकट बेचे जाने के आरोप लगना आम है, लेकिन अब इसे लेकर न्यायालय में याचिका दायर की गई है। झांसी की जेल में बंद सरदार सिंह गुर्जर ने वकील के जरिये बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की कोर्ट में याचिका दायर की है।