![आप का लोकपाल महाजोकपाल, भूषण ने केजरीवाल पर साधा निशाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6f51020e873cf536d7d5e83a40743975.jpg)
आप का लोकपाल महाजोकपाल, भूषण ने केजरीवाल पर साधा निशाना
मशहूर वकील और किसी समय अरविंद केजरीवाल के सहयोगी रहे प्रशांत भूषण ने शनिवार को केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अन्ना आंदोलन के जन लोकपाल मसौदे के प्रावधानों को कमजोर करके लोगों को सबसे बड़ा धोखा दे रहे हैं। इस बीच शांति भूषण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की है।