![मेधा पाटकर ने ठुकराई सीएम शिवराज की अपील, अनशन जारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4cde86e3db83c6a15aa04f1c5d6868e4.jpg)
मेधा पाटकर ने ठुकराई सीएम शिवराज की अपील, अनशन जारी
सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए चिखल्दा गांव में उपवास पर बैठी ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की पैरोकार मेधा पाटकर ने सरकार से बातचीत की इच्छा जताई है।