![पीएम मोदी की नोटबंदी यज्ञ नहीं बल्कि जंगल की आग है : कांग्रेस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/121a19959c42d63a06557e4c9a040d36.jpg)
पीएम मोदी की नोटबंदी यज्ञ नहीं बल्कि जंगल की आग है : कांग्रेस
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर खेद जताते हुए प्रतीत हुए क्योंकि नोटबंदी पर 50 दिनों का उनका शुद्धि यज्ञ जंगल की बेकाबू आग में तब्दील हो गया है, जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है और अर्थव्यवस्था पंगु हो गई है।