![भारतीय अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध चिंताजनक हैं: प्रीत भरारा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/303c4339ce5068ac7b62bedac0b2d5f3.jpg)
भारतीय अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध चिंताजनक हैं: प्रीत भरारा
भारत में जन्मे अमेरिका के पूर्व शीर्ष संघीय अभियोजक प्रीत भरारा ने भारतीय अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराधों की बढ़ती घटनाओं को चिंताजनक बताया है और कहा है कि विश्वभर से सभी प्रवासियों को गले लगाने की अमेरिका की पुरानी परंपरा ही अमेरिका को महान बनाती है।