 
 
                                    पेशावर में दिलीप कुमार की हवेली ढहाई गई
										    करीब सौ साल पुरानी एक हवेली का पिछले दिनों ढह जाना भारत की कई फिल्मी हस्तियों को दुखी कर गया। इन लोगों में सायरा बानो भी शामिल हैं। हालांकि सायरा को इस हवेली के ढह जाने की सूचना थी। दरअसल यह हवेली पेशावर में भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारे दिलीप कुमार का पैतृक घर था। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    