मैगी विवाद के बाद खाद्य सुरक्षा नियामक ने नेस्ले के अलावा आईटीसी, इंडो निसिन फूड लिमिटेड, जीएसके, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेशनल और एए न्यूटिशन लिमिटेड के उत्पादों की जांच के आदेश दिए हैं।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने हाल ही में मॉन्सटर एनर्जी एवं मॉन्सटर एनर्जी जीरो उत्पादों पर से अनापत्ति प्रमाण (एनओसी) हटा लिया है और इन उत्पादों के उत्पादन, बिक्री, वितरण एवं आयात पर तत्काल रोक लगा दी है।