![उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी : कोहली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/01ad5d4b7f75bc031ee18f08eabaa35e.jpg)
उछाल भरी पिच पर बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को किंग्सटन (जमैका) में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बिछायी गयी हरियाली पिच पर और अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा।