![मदनी के बयान पर उलेमा बोले, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8f7f3802a65d69bf16d584f3b7e5a80f.jpg)
मदनी के बयान पर उलेमा बोले, कश्मीर भारत का आंतरिक मामला
56 मुस्लिम देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन आर्गेनाईजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआइसी) के महासचिव अयाज अमीन मदनी के कश्मीर मामले में दिए गए बयान की भारतीय उलेमाओं ने आलोचना की है। भारतीय उलेेमा और बुद्धिजीवियों के मुताबिक मदनी का यह कहना गलत है कि कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मामला है बल्कि कश्मीर समस्या विशुद्ध रूप से भारत का आंतरिक मामला है, जिसे बातचीत से हल किया जा सकता है।