![श्रमिक आवाजाही का मुद्दा जी-20 एजेंडे में सबसे ऊपर : पनगढ़िया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d53603f55c445c8a960afeb2f4bf0b1e.jpg)
श्रमिक आवाजाही का मुद्दा जी-20 एजेंडे में सबसे ऊपर : पनगढ़िया
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने सोमवार को कहा कि भारत जी-20 की बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों खासकर पेशेवर कर्मचारियों की आवाजाही के मुद्दे के अलावा जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगा।