![कोयला घोटाला : कोड़ा पर फैसला 14 जुलाई को](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c0dcc48f651eb4394cc90caa39f714ba.jpg)
कोयला घोटाला : कोड़ा पर फैसला 14 जुलाई को
दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को कोल ब्लाॅक आवंटन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और सात अन्य के खिलाफ आरोप तय करने के संबंध में आदेश जारी करने के लिए 14 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।