![जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में पीछे नहीं हटना है: बान की मून](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/17a5cda6e83b6570da712fca1905a9ae.jpg)
जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में पीछे नहीं हटना है: बान की मून
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने जलवायु परिवर्तन से मुकाबले पर पीछे नहीं हटने पर जोर देते हुए दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वे पेरिस में हुए ऐतिहासिक समझौते का समर्थन और पालन करें।