![जयललिता का शव समाधि से निकालने का आदेश दे सकते हैं न्यायाधीश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/51e23aa3a341a1bab9972ec8bc932899.jpg)
जयललिता का शव समाधि से निकालने का आदेश दे सकते हैं न्यायाधीश
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मृत्यु से जुड़ी परिस्थितियों पर लोगों के संदेह को साझा करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने आज संकेत दिया कि वह शव को समाधि से निकालने का आदेश दे सकते हैं।