![झूठी अफवाहों पर यूपी पुलिस सख्त, भाजपा नेत्री की एफआईआर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/53f6905f28d58a7367bd3043436acf27.jpg)
झूठी अफवाहों पर यूपी पुलिस सख्त, भाजपा नेत्री की एफआईआर
उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद अगर कोई झूठी अफवाह फैलाता है तो पुलिस उस पर कार्रवाई कर सकती है। ताजा मामला सहारनपुर का है जहां रितु राठौर नाम की एक महिला के खिलाफ गाय से संबधित अफवाह फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि रितु राठौर भाजपा से जुड़ी हैं।