![हरी घास पर कविता](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/007dda15fa35e4c73cb048c96efd1280.jpg)
हरी घास पर कविता
जन सरोकारसे जुड़कर रचने जनने की परंपरा को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अक्टूबर 2012 की 12 तारीख से शुरू साहित्यिक संस्था हुत की रचना पाठ श्रृंखला कल्वे कबीर के नाम से सोशल मीडिया में चर्चित कवि कृष्ण कल्पित के कविता पाठ के साथ 34 वां पायदान पार कर गई।