![प्रणय रॉय पर सीबीआई छापों को लेकर मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया, आपातकाल से तुलना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/71ea597b2db3bb8af7d44d2524d9fc68.jpg)
प्रणय रॉय पर सीबीआई छापों को लेकर मीडिया में तीखी प्रतिक्रिया, आपातकाल से तुलना
एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय पर सीबीआई की छापेमारी से मीडिया जगत में हलचल तेज हो गई है। सोमवार को प्रणय रॉय पर हुई इस कार्रवाई को लेकर पत्रकारों द्वारा काफी तीखी प्रतिक्रिया दी जा रही है।