![दो मामले जब अमेरिका ने नहीं माना इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b39fa20daa3885af59a206b0c2dface3.jpg)
दो मामले जब अमेरिका ने नहीं माना इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का फैसला आने के बाद कई सवाल भी उठने लगे हैं। एक तरफ जहां भारत इसे अपनी रणनीतिक जीत की तरह देख रहा है तो वहीं पाकिस्तान के द्वारा इस फैसले को मानने अथवा नहीं मानने पर भी संशय जारी है। ऐसे में उन घटनाओं की ओर ध्यान जाना लाजिमी है जब अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्णयों को अमल नहीं किया।