![ईडी ने नई दिल्ली में निजी बैंक के प्रबंधक को गिरफ्तार किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/498084dad3cdd8c9c99b4e23eb143b86.jpg)
ईडी ने नई दिल्ली में निजी बैंक के प्रबंधक को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय ने नोटबंदी के बाद नौ कथित फर्जी बैंक खातों में 34 करोड़ रुपए जमा किए जाने संबंधी आपराधिक मुकदमे के तहत कोटक बैंक के एक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने इस संबंध में दर्ज धन शोधन के मुकदमे की जांच के तहत यह गिरफ्तारी की है।