![जब बनाना हो बच्चों के लिए पौष्टिक खाना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c4a58486e7637b5080a3c91e4ef61fe7.jpg)
जब बनाना हो बच्चों के लिए पौष्टिक खाना
खाना पकाना अच्छा लग सकता है। लेकिन जब बच्चों के लिए पकाना पड़े तो सरदर्दी हो जाती है। बच्चे किस पकवान पर नाक-भौं सिकोड़ देंगे कहा नहीं जा सकता। यदि कोई किताब मिल जाए जिसमें बच्चों की मनपसंद खाने की विधियां भी हों और यह पौष्टिक भी हो तो कैसा रहे।